Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Sep, 2025 08:21 PM

हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने पदभार संभालने के बाद वरिष्ठ नेता कप्तान अजय सिंह यादव और पूर्व विधायक चिरंजीवी राव से शिष्टाचार भेंट की।
रेवाड़ी : हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने पदभार संभालने के बाद वरिष्ठ नेता कप्तान अजय सिंह यादव और पूर्व विधायक चिरंजीवी राव से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान कप्तान अजय सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि राव नरेंद्र की नियुक्ति पर कप्तान अजय सिंह ने पहले सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था कि राहुल गांधी चाहते थे कि प्रदेश कांग्रेस की कमान किसी साफ-सुथरी और युवा छवि वाले नेता को मिले, लेकिन मौजूदा नियुक्ति उससे उलट है। उनका कहना था कि इस फैसले से कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ है। बावजूद इसके, अब मुलाकात के दौरान सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्होंने संगठनात्मक मजबूती का भरोसा दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)