Edited By Manisha rana, Updated: 02 Jan, 2023 04:03 PM

यमुनानगर में दो दिन पहले दुकानदारों से लाखों रुपए की फिरौती मांगने के मामले में सीआईए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ...
यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर में दो दिन पहले दुकानदारों से लाखों रुपए की फिरौती मांगने के मामले में सीआईए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
पकड़ा गया आरोपी दुकानदार का पड़ोसी निकला तथा वह मुंडामाजरा निवासी है। उसने दो दिन पहले ही नई सिम खरीदी थी। उसने दुकानदारों को डराने के लिए यह कॉल की थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी की भी किरयाने की दुकान है और वो दोनों दुकानदारों से जलता था। जिस कारण उसने डराने के लिए दोनों दुकानदारों को फोन कर फिरौती मांगी और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी था।
आपको बता दें कि मुकेश लांबा की आजाद नगर चौक पर लांबा करियाना स्टोर के नाम से दुकान है। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि दस लाख रुपये का इंतजाम करके रखो। इसी तरह अगले दिन दूसरे दुकानदार नरेंद्र ओबेरॉय से 5 लाख की फिरौती मांगी। पैसा न देने पर दोनों के परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस में इसकी शिकायत दी थी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)