Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Jan, 2023 10:42 PM
सेक्टर-99ए स्थित परिना सोसायटी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए का के चुनाव में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। चुनी गई आरडब्ल्यूए टीम पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल से मुलाकात करने उनके कैंप कार्यालय पहुंची। नवीन गोयल ने...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-99ए स्थित परिना सोसायटी अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए का के चुनाव में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। चुनी गई आरडब्ल्यूए टीम पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल से मुलाकात करने उनके कैंप कार्यालय पहुंची। नवीन गोयल ने उन्हें बधाई दते हुए जनहित के कार्यों को पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से करने को प्रेरित किया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सोसायटी की आरडब्ल्यूए के चुनाव में नीरज मान को प्रधान, संतोष कुमार को उप-प्रधान, एमएन शर्मा को महासचिव, योगेंद्र शर्मा को संयुक्त सचिव और नीरज यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। परिना अपार्टमेंट सोसायटी का यह पहला चुनाव था। सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी रिहायशी क्षेत्र में सुविधाओं की पूर्ति बहुत बड़ी चुनौती होती है। सभी को ऐसे विषय पर मिल-जुलकर काम करते हुए सोसायटीवासियों को सुविधाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण में सुधार करने के लिए आरडब्ल्यूए जरूर सोचे। जहां तक संभव हो, अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उनका पालन करके बड़े करें, ताकि सालभर में वे पेड़ हमारे लिए जीवनदायिक ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में उपलब्ध करा सकें।