Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 Mar, 2023 08:51 PM

मेवात के नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ये मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से अपील की है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करे...
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण में आज सदन में काफी गहमा गहमी देखने को मिली। एक तरफ जहां स्पीकर और इनेलो नेता अभय चौटाला के बीच बहस देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर नासिर-जुनैद हत्याकांड का भी मुद्दा सदन में गरमाया। मेवात के नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ये मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से अपील की है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार ऐसी घटनाओं पर समय रहते अंकुश नहीं लगाती तो इसका अंजाम बुरा हो सकता है। विधायक ने नासिर-जुनैद की हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)