Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Jul, 2024 10:00 PM

मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को जाजनवाला गांव शहीद लांस नायक प्रदीप नैन के घर पहुंचे। सीएम सैनी प्रदीप के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढास बंधाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदीप नैन बहादुर और जांबाज कमांडो था
जींद/चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को जाजनवाला गांव शहीद लांस नायक प्रदीप नैन के घर पहुंचे। सीएम सैनी प्रदीप के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढास बंधाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदीप नैन बहादुर और जांबाज कमांडो था। जिसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ नियमानुसार जो लाभ है वह परिवार को दिया जाएगा।
इस मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने सीएम प्रदीप नैन के नाम से गांव में एक खेल के लिए स्टेडियम बनाने की मांग की। इस पर सीएम ने उचित संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। बता दें कि सीएम सैनी चंडीगढ़ से नरवाना तक हेलिकाप्टर में पहुंचे। इसके बाद नरवाना से गाड़ी में सीधे जाजनवाला गांव पहुंचे। यहां 6 जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदीप नैन के माता-पिता से मिले। सीएम ने कहा कि उन्हें दुख है कि प्रदीप परिवार का इकलौता बेटा था। वह मां सौभाग्यशाली है, जिसकी कोख से ऐसे साहसी जवान ने जन्म लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)