आभूषण, पैसों की जगह 15 बकरे चोरी कर ले गए बदमाश, मालिक राज्सथान से लाया था

Edited By Isha, Updated: 15 May, 2025 02:51 PM

miscreants stole 15 goats in panipat

आभूषण चोरी, बाइक चोरी,गाड़ी की चोरी और पैसों की चोरी तो आपने सुनी होगी लेकिन बीती रात पानीपत के चोरों के निशाने पर बकरे आ गए जहां शातिर चोरों ने दुकान के अंदर बंद करीब 3 लाख रुपये की कीमत के 15 बकरों पर हाथ साफ

पानीपत(सचिन): आभूषण चोरी, बाइक चोरी,गाड़ी की चोरी और पैसों की चोरी तो आपने सुनी होगी लेकिन बीती रात पानीपत के चोरों के निशाने पर बकरे आ गए जहां शातिर चोरों ने दुकान के अंदर बंद करीब 3 लाख रुपये की कीमत के 15 बकरों पर हाथ साफ कर दिया। मामला पानीपत के कुटानी रोड स्थित मीट मार्किट का है। जहां शातिर दुकान के अंदर बंद 15 बकरों को ब्रेजा गाड़ी में ठूसकर ले गए। वहीं बकरे चोरी करने की पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

CCTV फुटेज में शातिर चोर दुकान का।आधा शटर खोलकर बकरों को बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दुकान के बाहर लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज में चोर बकरों को गाड़ी में ठूंसते हुए दिखाई दे रहे है।दरअसल बकरों का मालिक आने वाली 6 जून को बकरा ईद पर बेचने के लिए 15 बकरे खरीदकर राजस्थान से लाया था। जिसकी भनक चोरों को लग गई और दुकान का शटर तोड़कर सारे बकरे चुराकर ले गए।

चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा मिला और दुकान से सभी बकरा गायब मिले दुकानदार ने तुरंत दयाल 112 पर चोरी होने की सूचना दी इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को थाने में शिकायत देने की बात कही। फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!