Edited By Manisha rana, Updated: 06 Feb, 2023 03:06 PM

आए दिन बदमाशों के हौंसले होते जा रहे है जहां सोनीपत जिले के गोहाना में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसका फोन और 8 हजार रुपए की नकदी लूट ...
सोनीपत : आए दिन बदमाशों के हौंसले होते जा रहे है जहां सोनीपत जिले के गोहाना में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसका फोन और 8 हजार रुपए की नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि पीड़ित घर से घूमने के लिए निकला था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित कमलदीप ने बताया कि वह रविवार देर शाम को घर से टहलने के लिए निकला था। घूमते हुए वह रोहतक रोड बाइपास गोहाना के पास पहुंचा तो माहरा गांव की तरफ से बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए। दोनों ने उसको पकड़ लिया। एक युवक ने आते ही उसके हाथ पर लोहे की रॉड मारी और मारपीट करनी शुरू कर दी। दोनों युवकों ने उससे फोन और 7500-8000 हजार रुपए निकाल लिए। उसके बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए। कमलदीप को घायलावस्था में गोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)