Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Mar, 2023 07:44 PM

सेक्टर-56 के घाटा गांव के एक मकान में लगी आग से झुलसने से डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान घर पर बच्चा अकेला था और उसकी मां उसे बंद करके स्कूल से अपने बड़े बेटे को लेने गई थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 के घाटा गांव के एक मकान में लगी आग से झुलसने से डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान घर पर बच्चा अकेला था और उसकी मां उसे बंद करके स्कूल से अपने बड़े बेटे को लेने गई थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुटी हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, राजस्थान के भरतपुर मूल का सतीश कुमार अपने परिवार के साथ गुडग़ांव के घाटा गांव में रहता है। वह हरिजन कॉलोनी में पहली मंजिल पर किराए पर रहता है। मंगलवार को सतीश कुमार अपने काम पर गया था और घर में उसकी पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा मनोज था। जबकि बड़ा बेटा स्कूल गया हुआ था। नवरात्रि के चलते घर में माता की ज्योत जल रही थी। मनोज बैड पर खेल रहा था।
इस दरमियान सतीश की पत्नी ने मनोज को बाहर से बंद करके अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने के लिए चली गई। पीछे से कमरे में जल रही ज्योत बैड पर गिर गई और कमरे में आग लग गई। कमरे से धुआं उठता देख आसपड़ौस के लोग वहां पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। इसबीच लोगों ने आग पर काबू पाकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।