Edited By Vivek Rai, Updated: 19 Jul, 2022 10:16 PM

उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव में होगा। मंगलवार को उनके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद, हिसार स्थित उनके पैतृक गांव सारंगपुर ले जाया गया है।
हिसार(विनोद): मृतक उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव में होगा। मंगलवार को उनके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद, हिसार स्थित उनके पैतृक गांव सारंगपुर ले जाया गया है। अपने पैतृक गांव में ही वे पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। फरवरी में उनकी मां मन्नी देवी और मार्च में उनके पिता उग्रसेन की मौत हो गई थी। कुल 23 दिन के अंतराल में माता-पिता की मौत हो गई थी तब सुरेंद्र बिश्नोई अपने पैतृक गांव सारंगपुर आए थे।
अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने गए थे डीएसपी सुरेंद्र
जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र कुमार तावडू में तैनात थे। वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई ने खनन स्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की, तभी उन्हें टक्कर मार दी गई। टक्कर डंपर से मारी गई थी। इससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। मंगलवार शाम आरोपियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)