Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Sep, 2025 07:19 PM

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे हालात में हरियाणा सरकार ने दोनों राज्यों को पांच-पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।
करनाल : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे हालात में हरियाणा सरकार ने दोनों राज्यों को पांच-पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह राशि आज शाम तक पहुंचा दी जाएगी।
मनोहर लाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय हर किसी का कर्तव्य है कि वह आगे आकर सहयोग करे। कई सामाजिक संस्थाएं पहले से ही मदद कर रही हैं और सरकारें भी अपने स्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत हुई है और केंद्र सरकार भी जल्द ही पहली किस्त के रूप में सहायता राशि भेजेगी। इसके अलावा हरियाणा के कृषि मंत्री पंजाब का दौरा करेंगे और जहां-जहां फसलों को नुकसान हुआ है, उसका आकलन करके किसानों को सहयोग दिया जाएगा।
गुरुग्राम में भारी बारिश और जलभराव को लेकर उन्होंने कहा कि दो घंटे की बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जाम की स्थिति बनी। मंत्री ने सुझाव दिया कि ऐसे हालात में लोगों को निजी वाहन कम इस्तेमाल करने चाहिए और मेट्रो जैसे सार्वजनिक साधनों को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही प्रशासन को भी यातायात प्रबंधन पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
मनोहर लाल ने करनाल में 70 से अधिक नगर निगम मेयरों को संबोधित करते हुए नगर निकायों के कामकाज को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरी विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)