Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 05 May, 2018 06:19 PM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हुडा प्लॉटधारकों को बड़ी राहत देते हुए हुडा एन्हांसमेंट को लेकर घोषणा की है कि आज तक बकाया राशि पर एकमुश्त 40 फीसदी की छूट दी जाएगी और भविष्य में नए आबंटित होने वाले प्लॉटों पर नो एन्हांसमेंट पॉलिसी लागू की जाएगी।यह निर्णय...
पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हुडा प्लॉटधारकों को बड़ी राहत देते हुए हुडा एन्हांसमेंट को लेकर घोषणा की है कि आज तक बकाया राशि पर एकमुश्त 40 फीसदी की छूट दी जाएगी और भविष्य में नए आबंटित होने वाले प्लॉटों पर नो एन्हांसमेंट पॉलिसी लागू की जाएगी।यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एन्हांसमेंट संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 40 फीसदी छूट देने की योजना आज से 2 महीने तक लागू रहेगी और जो अलॉटी बैंक से ऋण लेकर इस रकम को जमा करवाना चाहेगा उसके लिए बैंक से लोन दिलवाने का प्रबंध भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो 40 फीसदी की छूट नहीं लेगा उनकी संघर्ष समिति द्वारा उठाए गए ओबजैक्शन के अनुसार नई सिरे से कैलकुलेशन की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, प्रधान सचिव अरुण कुमार व संघर्ष समिति के पदाधिकारी सोनीपत के मोहन सिंह मनोचा, दलबीर सिंह नरवाल, कैथल के सुरेश कुमार, रामभगत मौजूद थे।