Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Feb, 2023 10:25 PM

सैक्टर-5 क्षेत्र में रुपये के लेन-देन के चलते दोस्त की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दोस्त पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सैक्टर-5 क्षेत्र में रुपये के लेन-देन के चलते दोस्त की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दोस्त पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, अशोक विहार कालोनी में रहने वाले जगत वेल्डिंग का काम करता है। उसके साथ उसका भाई सुरेश (36) रहता था। पुलिस को दी शिकायत में जगत ने बताया कि सुरेश का सूरत नगर कालोनी में रहने वाले दोस्त बनवारी लाल के साथ लेन-देन चलता है। दो दिन पहले सुरेश और बनवारी ने साथ में शराब पी थी। उसके बाद से सुरेश गायब था। इसके बाद वह अशोक विहार में सडक़ के किनारे मृत पड़ा मिला था। सेक्टर पांच थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोटमार्टम करवाया था। जिसके बाद सामने आया कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी ही तलाश आरंभ कर दी। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।