Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Feb, 2023 08:01 PM

सांपला बाईपास के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर काम करने वाले एक नेपाली शख्स की जान ले ली...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : सांपला बाईपास के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर काम करने वाले एक नेपाली शख्स की जान ले ली। गाड़ी की स्पीड का अंदाजा सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी के पलटी खाने से ही लगाया जा सकता है। घटना लगभग सुबह 8:15 हुई जब नेपाली शख्स शिवा अपने ऑफिस से दूध लेने के लिए बाहर निकला और जैसे ही वह सड़क के किनारे पहुंचा तो दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पलथे खाते हुए शिवा को चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार में सवार 4 यूवको को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सीसीटीवी के अनुसार शिवा बड़े आराम से अपने ऑफिस से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर गाड़ी भी पलटी खाते हुए नजर आ रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)