Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Dec, 2022 06:50 PM

दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक की एक 11 माह की बच्ची भी है, जिसका अगले महीने ही जन्मदिन था।
पानीपत(सचिन): जीटी रोड पर पीवीआर के सामने देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक्टिवा सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था मृतक
जानकारी के अनुसार शहर के कलंदर चौक का रहने वाला 32 वर्षीय मृतक अमनदीप अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक की एक 11 माह की बच्ची भी है, जिसका अगले महीने ही जन्मदिन था। बच्चे के जन्मदिन को लेकर घर में इसकी तैयारी चल रही थी। अचानक अमनदीप की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)