Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Feb, 2023 09:03 PM

थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बिलौंडा में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। गांव में जवान की युवक के मौत के बाद जहां मातम पसर गया वहीं, मृतक युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधु पर बेटे की हत्या के लिए दोषी ठहराया है।...
फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बिलौंडा में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। गांव में जवान की युवक के मौत के बाद जहां मातम पसर गया वहीं, मृतक युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधु पर बेटे की हत्या के लिए दोषी ठहराया है। पीडि़त इलियास नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर अपने बेटे की बहू पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है ।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जानकारी के अनुसार गांव हसनपुर बिलौंडा के रहने वाले इलियास ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके पुत्र आमिर (24) ने जीनत से प्रेमविवाह किया था। ये दोनों लव मैरिज कर गांव में ही रहे थे, लेकिन जीनत शादी के बाद से ही आमिर को परेशान कर रही थी। इससे पूर्व जीनत का एक और पति था, जिसे जीनत ने आमिर से प्रेमविवाह करने के बाद छोड़ दिया था। पहले पति से जीनत को चार साल की एक बेटी भी थी। जीनत कई बार आमिर के साथ झगड़ा कर अपने पहले पति के यहां जाती रहती थी। अभी कुछ रोज पहले भी जीनत आमिर के साथ झगडा कर अपने पहले पति के यहां चली गई। पत्नी के उत्पीडऩ से तंग आकर आमिर ने शुक्रवार की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया गया है। इलियास की शिकायत पर आरोपित पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है जल्द ही आरोपिता को पकड़ा जाएगा।