Edited By Manisha rana, Updated: 01 Feb, 2023 09:45 AM

फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर में मनरेगा घोटाले से खफा व्यक्ति बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर में मनरेगा घोटाले से खफा व्यक्ति बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांव दरियापुर निवासी दीपक ने टावर से वीडियो अपलोड करके जानकारी है। उन्होंने कहा कि गांव में पूर्व सरपंच के द्वारा मनरेगा में घपला किया गया था लेकिन हर जगह शिकायत करने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं हो रही, जब तक इस मामले में कोई बड़ा अधिकारी आकर ठोस कार्यवाही का आश्वासन नहीं देता तब तक वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)