हिंदू देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले थानेदार पर मुकदमा दर्ज

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Oct, 2017 03:14 PM

litigation on asi for pornographic comments on hindu goddess deities

हिन्दू देवी -देवताओं और मंदिरों के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले थानेदार के खिलाफ आखिरकार हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पलवल के चांदहट थाने में तैनात आबिद हुसैन ने सोशल मीडिया पर अभद्र और...

पलवल: हिन्दू देवी -देवताओं और मंदिरों के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले थानेदार के खिलाफ आखिरकार हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पलवल के चांदहट थाने में तैनात आबिद हुसैन ने सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील टिप्पणियाँ की थी, जिस पर थानेदार के खिलाफ गत दस अक्टूबर 2017 को दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

दरअसल, उप निरीक्षक आबिद ने वर्ष 2014 में धार्मिक उन्माद को फ़ैलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उस समय हुए धार्मिक तनाव और झगड़े के बाद हथीन में 27 दिन तक कर्फ्यू रहा था। आबिद की भूमिका सामने आने पर पुलिस विभाग में जिम्मेवार अधिकारी ASI आबिद को सस्पेंड किया गया था, जो बाद में बहाल हो गया। लेकिन आबिद अपनी संकुचित और अपराधिक सोच को बदल नहीं पाया और अब उसने हिन्दू देवी देवताओं पर बेहद अभद्र टिप्पणियाँ कर सोशल मीडिया पर धार्मिक तनाव बढने का काम किया है। जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस सम्बन्ध में आर्य क्षत्रिय सभा हथीन की तरफ से लिखित शिकायत हथीन थाने में दी गई थी। लोगों ने आबिद की सेवाओं को पुलिस विभाग से समाप्त करने की मांग की है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!