Edited By Isha, Updated: 05 Sep, 2023 12:34 PM

वाया कैथल, नरवाना, जींद और रोहतक होकर जाने वाली कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस रेलगाड़ी जी-20 सम्मेलन के कारण दो दिन तक बंद रहेगी। यह रेलगाड़ी शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। जबकि छह से आठ सितंबर तक इस रूट रोहतक से आगे डायवर्ड रहेगा। यह...
कैथल: वाया कैथल, नरवाना, जींद और रोहतक होकर जाने वाली कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस रेलगाड़ी जी-20 सम्मेलन के कारण दो दिन तक बंद रहेगी। यह रेलगाड़ी शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। जबकि छह से आठ सितंबर तक इस रूट रोहतक से आगे डायवर्ड रहेगा। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली की बजाय नई दिल्ली जाएगी।
रेलगाड़ी के बंद रहने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि कैथल से दिल्ली तक रेलगाड़ी शुरू होने के बाद यहां के व्यापारियों को काफी लाभ मिल रहा है। दिल्ली से सामान लेकर पहुंचने वाले व्यापारी इसी रेलगाड़ी के माध्यम से सीधा कैथल सामान लेकर पहुंचते हैं। कैथल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है नौ व 10 सितंबर को कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस रेलगाड़ी जी-20 सम्मेलन के कारण बंद रहेगी।