केएमपी एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन दोस्त घायल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Apr, 2025 07:43 PM

kmp expressway accident high speed car overturned people injured

बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते इसमें सवार 3 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते इसमें सवार 3 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से पहले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। 

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं घायल

घायलों की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले फैजान फुकरान और औरंगजेब के रूप में हुई है। तीनों घायल दोस्त अपने एक और अन्य दोस्त के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहे थे। जब उनकी कर बहादुरगढ़ के डाबोदा गांव के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। 

बताया जा रहा है कि जिस समय कार पलटी उस समय कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इस हादसे में 3 दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से पहले तो बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। बाद में पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कई जगह गढ्ढे 

बता दें कि केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कई जगह गढ्ढे हैं। इतना ही नहीं निर्माण के दौरान कई जगह खामियां भी बरती गई है, जिसके चलते तेज रफ्तार वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वाहन चालकों को यहां गाड़ी चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखने और प्रशासन को केएमपी एक्सप्रेसवे की खामियां दूर करने की तरफ ध्यान देना होगा, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!