राजस्थान की दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी: चौटाला

Edited By Isha, Updated: 10 Sep, 2023 10:40 AM

jjp will contest elections on more than two dozen assembly seats of rajasthan

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में राजस्थान के 18 जिलों में दो दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। बीकानेर के एक...

सिरसा: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में राजस्थान के 18 जिलों में दो दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर आए श्री चौटाला ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

 उन्होंने कहा कि भाजपा से राजस्थान में गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही बातचीत का नतीजा निकलते ही उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। पेपर लीक घोटाला, गैंगवार, माइनिंग करप्शन, बेरोजगारी, लूटखसोट व बेतहाशा बढ़ती महंगाई से आहत जनता राज्य में बदलाव की मानसिकता बना चुकी है। चौटाला ने यह भी कहा कि पिछले दिनों उन्होंने चूरू, सीकर, नागौर व जयपुर सहित प्रदेश के दर्जनभर जिलों में जाकर आवाम से उनकी राय जानी है। राज्य की जनता इस बार बदलाव का मूड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता से लूट के अलावा कोई काम नहीं किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की डोर जब तक कोई किसान नेता के हाथ में नहीं आएगी, तब तक किसान व गरीब की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। चौटाला ने यह भी कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब किसी सरकार की डोर किसान नेता के हाथ में रही, उस राज्य में चहुंमुखी विकास हुआ है।  चौटाला ने यहां जयपुर रोड पर जेजेपी कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन भी किया। वह बीकानेर में प्रवेश करने के बाद ऊंट पर बैठकर कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!