चार दिन से जींद की हवा बेहद खराब, एक्यूआई पहुंचा 400 पार

Edited By vinod kumar, Updated: 02 Nov, 2020 01:26 PM

jind s air is very bad for four days

हरियाणा के जींद की पिछले चार दिन से हवा काफी खराब हो गई है। यहां एक्यूआई 400 पार पहुंच गया, जोकि  बेहद खतरनाक माना जाता है। शहर की आबोहवा खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन के प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम उपाय...

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जींद की पिछले चार दिन से हवा काफी खराब हो गई है। यहां एक्यूआई 400 पार पहुंच गया, जोकि  बेहद खतरनाक माना जाता है। शहर की आबोहवा खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन के प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम उपाय करने का दावा पूरी तरह से फेल हो गया है। 

PunjabKesari, haryana

प्रशासन द्वारा शहर की आधा दर्जन निर्माणाधीन सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किया गया है। जिसकी वजह से हर समय सड़कों से धूल उड़ती रहती है। इसके साथ ही कई और जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए नगर परिषद की सीमाओं में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका असर देखने को नहीं मिला है। 

इन आंकड़ों से जानिए पिछले कुछ दिनों के हालात-
24 अक्तूबर को एक्यूआई 316 दर्ज किया गया। 
25 अक्तूबर को 352 दर्ज किया गया। 
26 अक्तूबर को 355 दर्ज किया गया।
27 अक्तूबर को 323 दर्ज किया गया।
28 अक्तूबर को 263 दर्ज किया गया।
29 अक्तूबर को 405 दर्ज किया गया।
30 अक्तूबर को 440 व 31 अक्तूबर को एक्यूआई 395 दर्ज किया गया। 

PunjabKesari, haryana

डिप्टी एमएस डॉ राजेश भोला के अनुसार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अस्थमा व एजर्ली के मरीज बढ़ रहे हैं। अकेले अस्थमा के 35 से 40 मरीज आ रहे हैं। वहीं प्रदूषण का असर आंखों पर भी पड़ रहा है। पिछले तीन दिन में नागरिक अस्पताल में आंखों की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 100 लोग आते थे, लेकिन पिछले तीन-चार दिन से इनमें 30 मरीजों की वृद्धि है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!