Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 13 Aug, 2023 08:52 PM
हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में रविवार को शहीदों की याद में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मॉडल संस्कृति स्कूल सैनीपुरा से होते हुए शहीद राव तुलाराम की मूर्ति पर माल्यार्पण...
महेंद्रगढ़: हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में रविवार को शहीदों की याद में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मॉडल संस्कृति स्कूल सैनीपुरा से होते हुए शहीद राव तुलाराम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाप्त किया। यात्रा के शुभारंभ पर भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह मौजमद रहे वही यात्रा के समापन पर पूर्व सांसद वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सुधा यादव मौजूद रही। शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा मॉडल संस्कृति स्कूल सैनीपुरा से शुरू होकर आजाद चौक, परशुराम चौक, ब्रह्मदेव चौक, बालाजी चौक,बस स्टैंड होते हुए राव तुलाराम चौक पहुंची। यात्रा का काफिला 2 किलोमीटर से भी लंबा रहा। तिरंगा यात्रा का शहर में यादव सभा के प्रधान अभय सिंह यादव सहीत,सैनी सभा, ब्राह्मण सभा सहित अनेक सभाओं के प्रधानों व अन्य संगठनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया वहीं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने जगह-जगह फूल मालाएं वह पटाखे छुड़ाकर शहीदों की याद में निकाली गई तिरंगा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि शहीदों की याद में निकाली गई तिरंगा यात्रा का जिस तरह से आम जनमानस ने शहर में स्वागत किया है यह सब शहीदों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने शहीदों के परिवार के लिए अनेक योजनाएं चलाई है इन सब योजनाओं का मुख्य मकसद यही है कि देश की सरहदों पर रखवाली करने वाले सैनिक तथा देश के लिए अपने आप को बलिदान करने वाले सैनिकों के परिजन अपने आप को अकेला ना समझें पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में जिस तरह लोगों की भीड़ ने प्यार प्रेम दिया इसके लिए वे दिल से लोगों के आभारी है। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है कि आज हम इस तिरंगा यात्रा में शहीदों के सम्मान के लिए एकत्रित हुए हैं। शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का अपना दायित्व और कर्तव्य है। इससे पूर्व यात्रा के शुभारंभ पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही मायने में शहीदों का सम्मान किया है शहीदों का सम्मान भाजपा शासन काल में जितना हुआ है, इससे पहले कभी नहीं हुआ।
यात्रा के समापन पर महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद व संसदीय बोर्ड की सदस्या डॉ सुधा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस तिरंगा यात्रा का मकसद आने वाली युवा पीढ़ी को अपने देश के सेनानी और वीर योद्धाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जहां लोगों से हर घर तिरंगा लगाने और सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की अपील की है वही हम सब का दायित्व है कि शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर देश के हर नागरिक के मन में देश प्रेम की भावना जागृत करें ताकि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस अवसर पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम अन्य अवसरों पर शहीद हुए लोगों के परिजनों को सम्मान देना है जो भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक दायित्व है। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर हरियाणा विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, महिला भाजपा जिला अध्यक्ष भारती सैनी, जिला परिषद जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार सहित भारी संख्या में भाजपा के सभी मोर्चो के पदाधिकारी, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्यों, नगर पार्षदो,सरपंचों, पंचों सहीत अनेक सरकारी वगैर सरकारी संस्थाओं के प्रमुख मौजूद रहे।
शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा की झलकियां
1.मॉडल संस्कृति स्कूल सैनीपुरा से शुरू हुई तिरंगा यात्रा को राव तुलाराम चौक तक लगभग 5 किलोमीटर पहुंचने में 5 घंटे से अधिक समय लगा।
2.तिरंगा यात्रा में महिलाओं की भागीदारी भी देखने लायक थी।
3.तिरंगा यात्रा में शहर के अनेक सभाओं व्यापारियों व संस्थाओं ने फूल बरसा कर माला पहनाकर पगड़ी पहनाकर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का स्वागत किया
4.व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने मिठाई लड्डु ,पेडा,जलबी,सेब फुरूटी व अन्य सामान तिरंगा में शामिल लोगों को खिलाने में कंजूसी नहीं भरती।
5.पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा युवाओं के साथ डीजे पर थिरकते देखे गए वही महिला मोर्चा भी डीजे पर नाचने से पीछे नहीं हटी।
6.यात्रा का काफिला लगभग 2 किलोमीटर से भी लंबा रहा शहर में जाम की स्थिति बन गई
स्थानीय पुलिस की तिरंगा यात्रा को लेकर कोई तैयारी नजर नहीं आई शहर में जाम की स्थिति बनी रही नाम मात्र पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।
7.यात्रा में भीड़ को देख पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
8.तिरंगा यात्रा के बाद व्यापारियों में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के वजूद को मजबूत होने की चर्चा शाम तक चलती रही।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)