Edited By Isha, Updated: 01 Dec, 2023 03:41 PM

कुरुक्षेत्र में आगामी 7 से 24 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीताजयंती उत्सव मनाया जाएगा। मीडिया से बातचीत में विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसका विधिवत्त उद्घाटन करेंगे वही सरस व क्राफ्ट मेला
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आगामी 7 से 24 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीताजयंती उत्सव मनाया जाएगा। मीडिया से बातचीत में विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसका विधिवत्त उद्घाटन करेंगे वही सरस व क्राफ्ट मेला /अठारह हजार स्कूली बच्चों का श्लोक उच्चारण व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे।
विधायक सुभाष सुधा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गीता जयंती समारोह को लेकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही है । सफाई के लिए विशेष ध्यान देते हुए 100 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा फूड स्टॉल्स पर रेट लिस्ट डिस्प्ले की जाएगी ताकि किसी तरह की मनमानी पर अंकुश रहे । उन्होंने कहा कि लोगों को अलाट होने वाले स्टॉल्स सबलेट नहीं होने दिए जाएंगे समय-समय पर कमेटी के सदस्य इसका निरीक्षण करेंगे।