इंडियन बैंक ने आयोजित की एमएसएमई और रिटेल ग्राहकों के साथ बैठक

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Aug, 2025 07:55 PM

indian bank organised a meeting with msme and retail customers

एमएसएमई और रिटेल लोन अभियान के आयोजन के बाद इंडियन बैंक की तरफ से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस का उद्देश्य एमएसएमई और रिटेल ग्राहकों के साथ सहभागिता को और मजबूत करना तथा उनके व्यवसाय एवं व्यक्तिगत वित्तीय विकास को समर्थन प्रदान करना रहा।

गुड़गांव, (ब्यूरो): एमएसएमई और रिटेल लोन अभियान के आयोजन के बाद इंडियन बैंक की तरफ से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस का उद्देश्य एमएसएमई और रिटेल ग्राहकों के साथ सहभागिता को और मजबूत करना तथा उनके व्यवसाय एवं व्यक्तिगत वित्तीय विकास को समर्थन प्रदान करना रहा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

 

बैठक में इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक कॉरपोरेट कार्यालय चेन्नई से सुजय मलिक खास तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं एमएसएमई एवं रिटेल ग्राहकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा बैंक की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर 800 करोड़ के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जिसमें 500 करोड़ रुपए के एमएसएमई लोन और 300 करोड़ रुपए के रिटेल लोन शामिल थे।

 

बैठक में सुजय मलिक ने एमएसएमई और रिटेल ग्राहकों को लचीली ऋण सुविधाएं, नवोन्मेषी उत्पाद एवं उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप त्वरित ग्राहक सेवा प्रदान करने की इंडियन बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया। ग्राहकों को अपने अनुभव एवं सुझाव साझा करने का अवसर भी प्रदान किया, जिससे बैंक और ग्राहकों के बीच संबंध और मजबूत हो सकें।

 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिल्ली अजय अग्रवाल, अंचल प्रबंधक गुरुग्राम आरके मिश्रा, अंचल प्रबंधक दिल्ली सेंट्रल संजय रॉय एवं बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्राहकों के साथ संवाद कर इंडियन बैंक द्वारा एमएसएमई एवं रिटेल क्षेत्र के लिए उपलब्ध विभिन्न वित्तीय और डिजिटल समाधान की जानकारी साझा की।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!