Edited By Nitish Jamwal, Updated: 10 Aug, 2024 02:46 PM
हरियाणा में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि अब मामूली बातों को लेकर मारपीट नहीं बल्कि सीधे गोलियां चलाई जा रही हैं। ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां 'प्रधान जी' न कहने पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
पानीपत (सचिन शर्मा): हरियाणा में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि अब मामूली बातों को लेकर मारपीट नहीं बल्कि सीधे गोलियां चलाई जा रही हैं। ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां 'प्रधान जी' न कहने पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
बता दें कि पानीपत में युवक के शख्स को प्रधान जी नहीं कहा, और इसी कारण के चलते युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस वारदात को चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। ओरोपियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग किए। जिसमें से 5 से 6 गोलियां युवक को लग गई। वहीं एक गोली को उसकी कमीज की जेब में रखे मोबाइल फोन ने छाती में लगने से बचा लिया। गोली लगने से मोबाइल फोन टूट गया। इस दौरान आरोपियों ने युवक की मां को थप्पड़ मारा।
जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)