HSSC CET 2025: हरियाणा सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें जिलेवार केंद्रों की सूची

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Jul, 2025 08:00 PM

hssc cet 2025 list of haryana cet exam centres see district wise here

HSSC ने आज, 18 जुलाई को HSSC CET 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्रों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें।

डेस्कः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आज, 18 जुलाई को HSSC CET 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसमें उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र और स्थल से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्रों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें।

परीक्षा तिथि और समय

हरियाणा CET ग्रुप C परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी:-

सुबह की पाली: 10:00 AM से 11:45 AM

शाम की पाली: 3:15 PM से 5:00 PM

यह परीक्षा राज्य में ग्रुप C की विभिन्न 50,000 से अधिक रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

परीक्षा केंद्रों की सूची (जिला अनुसार)

HSSC ने परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी की है। परीक्षा हरियाणा के 21 जिलों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र का नाम

  • चंडीगढ़- यमुनानगर
  • चरखी दादरी- महेंद्रगढ़
  • फरीदाबाद- पलवल
  • फतेहाबाद- जींद,सिरसा
  • गुरूग्राम- फरीदाबाद
  • हिसार- भिवानी, फतेहाबाद, जीन्द
  • झज्जर- फरीदाबाद, रोहतक
  • जींद- कैथल, करनाल, पानीपत
  • कैथल- चंडीगढ़, पंचकुला
  • करनाल- पंचकुला
  • नूंह- गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल
  • कुरूक्षेत्र- चंडीगढ़
  • महेंद्रगढ़- चरखी दादरी, रेवाड़ी
  • पलवल- फरीदाबाद, नूंह
  • पंचकुला- चंडीगढ़, यमुनानगर
  • पानीपत- सोनीपत
  • रेवाड़ी- गुरूग्राम, झज्जर
  • रोहतक- फरीदाबाद, गुरूग्राम
  • सिरसा- हिसार
  • सोनीपत- गुरूग्राम, कुरूक्षेत्र
  • यमुनानगर- अम्बाला, चंडीगढ़

परीक्षा केंद्र आवंटन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन फॉर्म में चयनित पसंदीदा शहरों के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। आवंटन प्रक्रिया में सीटों की उपलब्धता, परीक्षा की मांग, निकटता और आवेदकों की संख्या जैसे कई कारक शामिल होते हैं। परीक्षा केंद्र की अंतिम जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दी गई है।

परीक्षा में ले जाने योग्य दस्तावेज

  • HSSC CET 2025 का एडमिट कार्ड (प्रिंटआउट)
  • एक मान्य फोटो पहचान पत्र (जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!