Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Nov, 2025 06:00 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा।
'राहुल गांधी ने दिखाया वो छोटा-सा हिस्सा है...',वोट चोरी पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पानीपत (सचिन शर्मा) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया, वह तो केवल एक छोटा हिस्सा है, इससे भी बड़े पैमाने पर हरियाणा में वोटर घोटाला हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में चुनाव प्रक्रिया से छेड़छाड़ हो सकती है, तो बिहार जैसे राज्यों में भी ऐसा संभव है, इसलिए चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए।
संपत सिंह के पार्टी छोड़ने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि अंगूर नहीं मिले तो खट्टे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरी तरह असफल रहा है और आज किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे।
इनेलो नेता अभय चौटाला पर तंज कसते हुए हुड्डा बोले कि जिनकी कभी एक सीट आती है, कभी दो, उन्हें बड़े दावे करने की आदत है। उनके यहां तो भैंस भी दूध न दे तो बोलेंगे हुड्डा ने नटवाई। वहीं अभय चौटाला के आईएस अधिकारी के साथ हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि अफसरों को धमकाना अनुचित है, ज्ञापन शांति से देना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)