Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Jan, 2023 05:40 PM

विज ने कहा कि पहले बसंत पंचमी के मौके पर सब पतंग उड़ाया करते थे, लेकिन आजकल बच्चे सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं।
अंबाला(अमन) : गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया। विज ने शहर के सुभाष पार्क में पहुंचकर बसंत पंचमी के मौके पर पतंग उड़ाया। इस दौरान विज की बचपन की यादें भी ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि पहले बसंत पंचमी के मौके पर सब पतंग उड़ाया करते थे, लेकिन आजकल बच्चे सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं।
विज बोले- आजकल के बच्चे सोशल मीडिया में रहते हैं व्यस्त
गृह मंत्री अनिल विज अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विज जहां काम को लेकर सख्त रहते हैं, तो वहीं मस्ती का भी कोई मौका नही छोड़ते। आज एक बार फिर विज को बच्चों की तरह पतंगबाजी का आनंद लेते हुए देखा गया। अनिल विज ने शहर के सुभाष पार्क में पहुंचकर पतंगबाजी की और अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि पहले समय में बच्चे इसी तरह के खेल खेलते थे। वहीं आजकल के बच्चे अधिकतर समय फोन के साथ बिताते हैं। विज ने कहा कि अब बच्चे यूट्यूब चलाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)