गृहमंत्री विज ने खड़काए एसपी व कमिश्नर के फोन, कहा- बलात्कार पीड़िता न्याय के लिए भटके व दोषी आजाद घूमें ये बर्दाश्त नहीं

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Nov, 2023 04:51 PM

home minister vij calls sp and commissioner on complaint of two women

गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भले ही जनता दरबार लगाना बन्द कर दिया हो, लेकिन हरियाणा के कोने कोने से उनके घर उम्मीद लेकर जो लोग पहुंचते हैं उन्हें कौन रोके...

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भले ही जनता दरबार लगाना बन्द कर दिया हो, लेकिन हरियाणा के कोने कोने से उनके घर उम्मीद लेकर जो लोग पहुंचते हैं उन्हें कौन रोके। अनिल विज ने बुधवार को भी अपने निवास पर ऐसे सैंकड़ों लोगों की पीड़ा सुनी व मदद की। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक व सीपी सोनीपत को दो अलग अलग मामलों में उन्होंने पीड़ितों की फरियाद सुन तुरंत फोन किया। अनिल विज ने सीपी सोनीपत व एसपी यमुना नगर से कहा- बलात्कार पीड़िता न्याय के लिए घूमे व  दोषी आजाद घूमे अच्छी बात नहीं है।

दरअसल गृहमंत्री के पास यमुना नगर व सोनीपत की दो युवतियां अलग अलग अपने अभिभावकों के साथ गृहमंत्री के दरबार में पहुंची थीं। इनकी आप बीती एक जैसी थी। दोनों ने बलात्कार होने के आरोपों में मुकदमे दर्ज करवा रखे थे। इन लोगों का धारा 164 का कलमबद्ध बयान भी पुलिस ले चुकी है। पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर यह फरियादी बन आज गृह मंत्री के समक्ष पेश हुए।

अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि जो युवती बलात्कार की शिकार है, पहले ही दुखी हो, इसके ऊपर से दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर सब जगह आपबीती बताएं अच्छी बात नहीं है। विज ने इन दोनों मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि अनिल विज ने पिछले काफी अर्से से जनता दरबार बन्द कर रखा है। पिछले दिनों सरकार ने निर्णय लिया था कि दरबार लगाने के लिए शीघ्र गाइडलाइन्स जारी होंगी। उसके बाद से विज ने दरबार नहीं लगाया। अनिल विज कहते हैं कि अगर कोई उनके निवास पर पहुंचता है तो वह उससे छुप नहीं सकते। जो उन तक कोई फरियाद लेकर आएगा, उसकी मदद करना उनका दायित्व व धर्म दोनों है। उल्लेखनीय है कि जब अनिल विज के दरबार लगते थे तो पूरे हरियाणा से आने वाली भीड़ के कारण तारीखे कैलेंडर पर बदल जाती थी, मगर सुनवाई जारी रहती थी।

अनिल विज की अपनी अलग किस्म की जीवन शैली है। वह प्रतिदिन अम्बाला छावनी टी पॉइंट पर अक्सर जाते हैं, पुराने मित्रों से गुफ़्तगू करते हैं। इसी कारण अन्य मंत्रियों की तरह विज ने 2014 में मंत्री बनने के बाद से आज तक चंडीगढ़ में सरकारी कोठी तक नहीं ली। जो कहना व करना है-उसके लिए बेबाकी का स्टाइल रहता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!