Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Mar, 2023 09:58 AM

नगर निगम के वार्ड-29 में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वार्ड-29 के भावी पार्षद एवं अंसल एसेंसिया सोसाइटी आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि होली रंगों का...
गुड़गांव,(ब्यूरो): नगर निगम के वार्ड-29 में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वार्ड-29 के भावी पार्षद एवं अंसल एसेंसिया सोसाइटी आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जिसमें हर कोई अपने मतभेद मिटाकर नई शुरूआत करते हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि होली के अवसर पर अंसल एसेंसिया, वर्सालिया सोसाइटी सहित गांव रामगढ़ में होली पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि धर्मेंद्र तंवर क्षेत्र के विकास एवं लोगों को एकजुट करने के लिए कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने के लिए वह प्रयासरत हैं। बिल्डर द्वारा सोसाइटी के कार्यों को अधूरा छोड़ दिया गया है जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य हो अथवा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जिम्मा हो, सभी कार्य धर्मेंद्र तंवर के नेतृत्व में पूरे हो पा रहे हैं। इन दिनों क्षेत्र का एक गंभीर मुद्दा बिजली कनेक्शन को लेकर बना हुआ है जिसके समाधान के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं।