हिसार RTA टीम की ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, टीम ने 10 ओवरलोडिंग वाहनों के 5.50 लाख के काटे चालान

Edited By Isha, Updated: 13 Jan, 2024 05:41 PM

hisar rta team takes major action against overloading

लंबे समय से चरखी दादरी जिले में चल रहे बेलगाम ओवरलोड वाहनों पर आखिरकार लगाम कसनी शुरू हो गई है। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में दो बार मामला गर्माने के बाद छह जिलों के अधिकारियों को चरखी दादरी में दौड़ने वाले ओवरलोड वाहनों

चरखी दादरी (पुनीत): लंबे समय से चरखी दादरी जिले में चल रहे बेलगाम ओवरलोड वाहनों पर आखिरकार लगाम कसनी शुरू हो गई है। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में दो बार मामला गर्माने के बाद छह जिलों के अधिकारियों को चरखी दादरी में दौड़ने वाले ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को हिसार टीम ने दादरी के पिचौपा क्रशर जोन सहित दूसरे स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दस ओवरलोड डंपरों को पकड़ा है और उनके 5 लाख 50 हजार 500 रुपये के चालान काटे गए हैं। जिसके बाद से ओवरलोड वाहन चालकों व संचालकों में हड़कंप का माहौल है।

बता दें कि बीते  नवंबर व दिसंबर माह के दौरान चरखी दादरी में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप सिंह के समक्ष ओवरलोडिंग का मुद्दा दो बार उछला था और दोनों ही बार वहां काफी गर्मा-गर्मी हुई थी। नवंबर माह में में जहां शिकायतकर्ता द्वारा नेताओं व अधिकारियों के इसमें शामिल होने के आरोप लगाने पर मंत्री के साथ काफी बहस हुई थी वहीं दिसंबर माह में शिकायतकर्ता द्वारा फिर से बैठक के दौरान मुद्दे को उठाने पर उसे मीटिंग हॉल से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उस बैठक के बाद मंत्री ने चरखी दादरी उपायुक्त मनदीप कौर को ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने की जिम्मेवारी सौंपी थी।

हिसार आरटीएम टीम ने दादरी जिले में ओवरलोडिंग पर कार्रवाई कर रही है और इंस्पेक्टर मंजीत सांगवान की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई करते हुए दस ओवरलोड डंपर व ट्राला को पकड़कर भारी-भरकम चालान किया है। टीम सदस्य जितेंद्र ने बताया कि उनकी टीम द्वारा अब तक 10 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया है। इनमें से तीन डंपर को बाढ़ड़ा बस स्टैंड परिसर में खड़ा करवाया गया है दो-तीन खराब होने के कारण जोन में ही हैं और बाकि को चरखी दादरी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के  जिनके 5 लाख 50 हजार 500 रुपये के चालान काटे गए हैं और उनकी कार्रवाई लगातार जारी है।

डीसी मनदीप कौर ने बताया कि टास्क फोर्स बनाकर ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने की कार्यवाही की जा रही है। सरकार द्वारा छह जिलों के अधिकारियों को ओवरलोडिंग पर लगाम कसने की कमान सौंपी गई है। वे टीमों से आगामी दिनों में रिपोर्ट भी लेंगी और उसी अनुरूप आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!