Edited By Manisha rana, Updated: 19 Sep, 2024 09:55 AM
जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने ऐतिहासिक नागोरी गेट से डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रतिष्ठान स्वामियों से मुलाकात करके हिसार के हित में बिजली के खंभे के निशान के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की।
हिसार (विनोद सैनी) : जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने ऐतिहासिक नागोरी गेट से डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रतिष्ठान स्वामियों से मुलाकात करके हिसार के हित में बिजली के खंभे के निशान के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की। उन्होंने नागोरी गेट से होते हुए दिल्ली हलवाई व गुलाब सिंह चौक के क्षेत्र में दौरा करके संपर्क साधा। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जलपान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके साथ ही सेक्टर-13, सेक्टर-28 व नई अनाज मंडी में आयोजित जलपान व चाय कार्यक्रमों में भी तरुण जैन ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ शिरकत की। चुनाव अभियान को और गति देने के लिए तरुण जैन ने बड़ वाली ढ़ाणी में एक और चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया।
जनसंपर्क के दौरान बहुत से प्रतिष्ठान संचालकों ने तरुण जैन को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया और बुजुर्गों ने विजयी होने का आशीर्वाद दिया। नागोरी गेट में मिले इतने सत्कार व स्नेह से अभिभूत होकर तरुण जैन ने कहा कि वे बड़ी-बड़ी बातें करने की अपेक्षा हिसार के विकास के लिए सही मायने में काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री जी तो हर बैठक में यही कह रहे हैं कि जल्द ही हिसार से हवाई उड़ान शुरू होने वाली हैं, जबकि शहरवासी सड़कों पर बने गड्ढों में गिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने हर बार की तरह इस बार भी जनता को बरगलाने की बातें शुरू कर दी हैं, लेकिन हिसारवासियों की आंखें अब खुल चुकी हैं और जनता इस बार धोखा खाने वाली नहीं है।
तरुण जैन ने हिसार के बिगड़े हालात का हवाला देते हुए कहा कि शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां के निवासी समस्याओं से त्रस्त न हों। उन्होंने कहा कि सीवर से बहते दूषित पानी, दूषित पेयजल आपूर्ति, टूटी-फूटी व जर्जर सड़के व गलियां कहीं भी देखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं हिसार की मुख्य सड़कों पर भी गड्ढों की भरमार है। इसके साथ-साथ बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए आज तक गंभीर प्रयास ही नहीं किए गए। समाधान के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)