क्या ज्योति मल्होत्रा ने बदल लिया था धर्म?, हिसार एसपी ने साझा किया मामले का पूरा ब्योरा, पढ़ें सबकुछ

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 May, 2025 07:08 PM

hisar police issues first official statement youtuber jyoti malhotra arrest case

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच इस हाईप्रोफाइल मामले में पहली बार हिसार पुलिस ने प्रेस नोट के आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें अब तक केस में हुई...

हिसारः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच इस हाईप्रोफाइल मामले में पहली बार हिसार पुलिस ने प्रेस नोट के आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें अब तक केस में हुई प्रगति का उल्लेख किया गया है।

5 मोबाइल फोन की हो रही जांचः पुलिस अधीक्षक

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में हिसार पुलिस अधीक्षक शांशक कुमार सावन की तरफ से एक अधिकृत प्रेस नोट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है 16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा पुत्री हरिश मल्होत्रा वासी हिसार को 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया था। ज्योति मल्होत्रा कुछ PIOs से सम्पर्क में थी और कुछ सुचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए। हरकीरत को फिलहाल गिरफतार नहीं किया गया है। ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जहां तकनीकी जांच हो रही है। अभी तक तकनीकी जांच का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है। आरोपी ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Protocol के अनुसार कुछ केंद्रीय जांच संस्थाओं ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है।

पूरे मामले में हिसार पुलिस कर रही जांचः पुलिस अधीक्षक

हिसार पुलिस अधीक्षक शांशक कुमार सावन ने आगे कहा कि पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस कर रही है और आरोपी हिसार पुलिस के ही हिरासत में है। कुछ केंद्रीय जांच संस्थाऐं आरोपी से समय समय पर पूछताछ कर रही है पर इनमें से किसी भी संस्था को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई। आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनितिक जानकारी तक पहुंच होने बारे कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जहां जांच जारी है। अभी तक इसके जांच का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है। आरोपी के व्हाट्सअप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं किया जा सकता है।

पुलिस के पास नहीं ज्योति की डायरी के पन्नेः एसपी

एसपी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे है वो पुलिस के कब्जे में नहीं है। आरोपी के 4 बैंक अकाउंट की गहनता से विशलेषण जारी है। पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं किया जा सकता है। आरोपी निश्चित ही यह जानते हुये कि कुछ लोग PIOs हैं, उनसे सम्पर्क में थी। लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का सम्पर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। आरोपी के किसी भी आंतकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी के किसी PIO यानी पाकिस्तान उच्चायोग के स्टाफ दानिश के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। यह अनुसंधान राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है। सभी इलेट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि रिर्पोटिंग में सयंम बरते और अधिकारिक प्रैस नोट में वर्णित तथ्यों को ही प्रसारित करें। सूत्रों और कल्पनाओं पर आधारित खबरों को अधिकारिक पुष्टि करने के बाद ही प्रसारित करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!