Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jan, 2025 01:15 PM
हांसी शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ़्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ़्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। यह हादसा विश्वकर्मा चौक के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक सुमित हांसी के सुभाष नगर का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज़ गति से चल रही थी और स्कूटी उसके आगे-आगे चल रही थी, जिसके बाद अचानक स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। लोगों ने बताया की बस के पहिए के नीचे कुचले जाने के कारण स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)