Dolo for Covid-19: कोरोना में आप खा रहे हैं DOLO? तो हो जाइए सावधान! सच जानकर चौंक जाएंगे

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 01:47 PM

health news eating dolo during coronavirus know about treatment

कोरोना संक्रमण के समय लोगों को DOLO 650 खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण में सिर्फ DOLO खाना ही इलाज है?

Dolo for Covid-19: कोरोना संक्रमण के समय लोगों को DOLO 650 खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण में सिर्फ DOLO खाना ही इलाज है? क्या इससे ठीक हो जाना संभव है या फिर इसके पीछे छिपे हैं कुछ जरूरी संकेत हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं? 

कोरोना वायरस को खत्म नहीं करती है DOLO

बता दें DOLO बुखार को कम कर देती है, लेकिन कोरोना वायरस को खत्म नहीं करती है।  जबकि अंदर ही अंदर संक्रमण बढ़ सकता है। इसके लिए शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करना और डॉक्टर द्वारा दी गई उचित दवाओं का सेवन जरूरी होता है। सिर्फ बुखार नहीं, कोरोना में सांस फूलना, गले में खराश, स्वाद और गंध का जाना, कमजोरी जैसे लक्षण भी गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में DOLO खाना और बाकी लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

कोरोना वायरल के लिए सही इलाज?

डॉक्टर से लें सलाहः अगर आप कोरोना से संक्रमित हैं तो किसी योग्य डॉक्टर से संपर्क करें।

पर्याप्त आरामः शरीर को पर्याप्त आराम और पानी देना बेहद जरूरी है।

पेय पदार्थ पिएंः नारियल पानी, काढ़ा, सूप और हल्का भोजन शरीर की रिकवरी में मदद करता है।

विटामिन का करें सेवनः विटामिन C, D, जिंक आदि का सेवन डॉक्टर के सलाह अनुसार करें। 

आप कोरोना को हल्के में लेने की भूल न करें। DOLO सिर्फ एक प्राथमिक राहत देने वाली दवा है, न कि संपूर्ण इलाज। सही इलाज और डॉक्टर की सलाह ही इस बीमारी से उबरने का सही तरीका है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

60/7

8.5

Royal Challengers Bengaluru

Punjab Kings are 60 for 7 with 11.1 overs left

RR 7.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!