Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 May, 2025 05:39 PM

सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर निवासी सामान्य परिवार की बेटी करीना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटी की उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे। करीना ने 495 अंक हासिल किए...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर निवासी सामान्य परिवार की बेटी करीना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटी की उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे। करीना ने 495 अंक हासिल किए हैं। बेटी आगे यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती है।
5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी करीना
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर निवासी क्लीनिक संचालक दीपक की सबसे छोटी बेटी करीना ने गांव मनौली स्थित रचना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे नियमितता, संयम और सोशल मीडिया से दूरी बड़ा कारण है। करीना रोजाना स्कूल समय के अलावा लगभग पांच घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। करीना 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसके बड़े भाई कान्हा और बहन दिव्या भी कॉमर्स संकाय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। करीना के पिता दीपक प्याऊ मनियारी में क्लीनिक चलाते हैं और माता राजेश देवी गृहिणी हैं। करीना ने पढ़ाई में कभी कोई समझौता नहीं किया।
घर और गांव में खुशी का माहौल
करीना के माता-पिता के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है और सभी करीना को मिठाई खिलाकर खुशी बना रहे हैं। करीना के पिता का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखती थी। उसी की मेहनत का यह फल है और उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, बेटी अगर आगे भी पड़ेगी तो माता-पिता उसका साथ देंगे। इसी के साथ ग्रामीणों का कहना है कि बेटी के इस रैंक से ग्राम गांव में खुशी का माहौल है और अगर बेटी आईएएस बनना चाहती है तो उसे किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)