टोहाना (सुशील सिंगला) : जाखल के चंडीगढ़ रोड पर वीरवार रात्रि अज्ञात चोरों ने गुरु तेग बहादर इलेक्ट्रिक वर्क्स की दुकान के शटर को तोड़कर हजारों रुपए की पुरानी बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर और छानबीन शुरू कर दी है।
दुकान मालिक हीरा सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर रात्रि के समय में उसकी दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में पड़ी हुई पुरानी 2 दर्जन से अधिक बैटरियां चुरा कर ले गए हैं। हीरा सिंह ने बताया कि चोरी हुई बैटरी की कीमत लगभग 75000 है। उसने बताया कि इस बारे पुलिस को सूचित भी किया गया है। जब इस बारे में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी से बात करनी चाही तो उसने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
... जब राज्यसभा में दीपेन्द्र हुड्डा और कृषि मंत्री तोमर के बीच हुई तीखी नोक-झोंक
NEXT STORY