Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 04:43 PM
हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट द्वारा अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए जनवरी 2025 में 238 मुकदमे दर्ज करते हुए 136 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट द्वारा अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए जनवरी 2025 में 238 मुकदमे दर्ज करते हुए 136 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस अवधि के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा प्रदेश मे मिट्टी/ रेत /बजरी का अवैध खनन करने को लेकर 582 स्थानों पर छापेमारी की गई और 258 वाहनों को मौके पर जब्त किया गया।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के कुशल नेतृत्व में ब्यूरो की ओर से अवैध गतिविधियों विशेष कर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में जनवरी 2025 में अवैध खनन वाले भू-माफियों पर 127.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें 63.54 लाख रुपये का जुर्माना इसी माह यानी जनवरी 2025 में वसूल किया गया और बकाया जुर्माना वसूल करने की प्रक्रिया जारी है।
70 लाख 43 हजार 600 रुपये का लगाया जुर्माना
प्रवर्तन ब्यूरो की टीम की ओर से जिला पंचकूला मे अवैध खनन करने वाले भू-माफियों पर कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 16 वाहन जिनमे 13 डैम्फर, एक पोकलैन मशीन व 2 हाईड्रा शामिल है, को जब्त करके आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार इन भू-माफियाओ द्रारा वैध खनन की आड मे 16 फुट तक अवैध खनन की खुदाई करके 94112 डज् खनिज चोरी की जाने का खुलासा हुआ है। विभाग द्वारा आरोपियो पर 3 करोड 70 लाख 43 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ब्यूरो की ओर से वर्ष 2024 में 6 विभागों के संबंधित अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग के *साथ मिलकर* 49017 वाहनों की चैकिंग की गई जिनमें से 29281 वाहनों को जब्त किया गया। इन वाहनों पर 100 करोड़ 70 लाख रूपये से अधिक की राशि का जुर्माना लगाते हुए इन पर कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का गठन 22 जुलाई 2023 में किया गया था तब से लेकर अब तक ब्यूरो द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए अवैध गतिविधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं जिसमें एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध गतिविधियो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्तमान में 6 विभागों से संबंधित मामलों को टेकअप किया गया है जिनमें अवैध खनन, बिजली विभाग, पानी चोरी रोकने, शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करने, सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही करने, अवैध कालोनियां काटने आदि जैसे मामले दर्ज किए जाते हैं। हरियाणा में वर्तमान में एनफोर्समेंट ब्यूरो के 22 पुलिस थाने संचालित किए जा रहे हैं जहां पर इन विभागों से संबंधित मामलों को दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाती है।
अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य के लिए गठित किए गए स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम द्वारा वर्ष 2024 में खनन की 5792 साइटों का निरीक्षण किया गया। इस मामले में 1169 मामले दर्ज करते हुए 1117 लोगों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें से 801 एफआईआर का निस्तारण किया जा चुका है। एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम द्वारा वर्ष- 2024 में 1493 वाहन अवैध खनन संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। ब्यूरो द्वारा इन वाहनों पर 11 करोड़ 64 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया जिनमे से 8 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में एकत्रित की गई।
इसी प्रकार, ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में बिजली निगम संबंधी अवैध गतिविधियों को लेकर 39398 एफआईआर दर्ज की गई जिनमें से ब्यूरों द्वारा 31110 एफआईआर का निस्तारण किया गया। प्रदेश में बिजली चोरी संबंधी मामलों को लेकर ब्यूरों की टीम द्वारा वर्ष 2024 में 86 करोड़ 81 लाख रूपये से अधिक की राशि वसूली गई। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग संबंधी वर्ष-2024 में 439 अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान(डिमोलिशन ड्राइव) चलाए गए जिसके संदर्भ में 930 एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में ब्यूरों द्वारा 373 लोगों की गिरफतारी की गई है। ब्यूरो द्वारा सिंचाई विभाग से संबंधी 1404 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 1240 मामलों का निस्तारण किया गया। ब्यूरो द्वारा इस संबंध में 20 लाख 79 हजार रूपये की राशि वसूली गई है।
इसी प्रकार, ब्यूरो द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2024 में 12576 साइटो का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में ब्यूरो द्वारा 659 एफआईआर रजिस्टर की गई जिसमें से 586 एफआईआर का डिस्पोजल किया जा चुका है। इस मामले में 708 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई जबकि 90 वाहनों को जब्त किया गया। एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में 6648 लीटर कच्ची शराब, 3968.6 लीटर लाहन, 48110.3 लीटर अंग्रेजी शराब, 35184.2 लीटर देसी शराब तथा 12711.8 लीटर बीयर की रिकवरी की गई।
कपूर ने कहा कि अवैध खनन करने वालो के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अवैध खनन संबंधी जानकारी प्रवर्तन ब्यूरो को देना सुनिश्चित करें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)