हरियाणा के लाल सम्राट राणा बने विश्व चैंपियनशिप, निशानेबाजी में जीता गोल्ड, सीएम सैनी ने दी बधाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Nov, 2025 07:24 PM

haryana son samrat rana became the world champion won gold medal in shooting

काहिरा में चल रही विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने इतिहास रच दिया है। सीनियर विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में सम्राट ने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक...

हरियाणा डेस्कः काहिरा में चल रही विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने इतिहास रच दिया है। मात्र 20 वर्ष की उम्र में अपने पहले ही सीनियर विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में सम्राट ने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

हरियाणा के करनाल के रहने वाले सम्राट ने चीन के स्टार शूटर हू काई को बेहद रोमांचक मुकाबले में 0.4 अंक के अंतर से मात दी। वहीं, भारत के वरुण तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता और देश का गौरव बढ़ाया। फाइनल के निर्णायक क्षण में राणा ने 10.6 अंक का सटीक निशाना लगाकर जीत पक्की की। हू काई ने भी 10.8 अंक का स्कोर किया, लेकिन कुल अंकों की गिनती में राणा ने बढ़त बनाए रखी। सम्राट का कुल स्कोर 243.7 अंक, जबकि हू काई का 243.3 अंक रहा। इस शानदार प्रदर्शन के साथ राणा ने न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता, बल्कि उस चीनी निशानेबाज को भी पछाड़ा जिसने इस वर्ष अब तक हर प्रतियोगिता में जीत दर्ज की थी।

जीत के बाद क्या बोले सम्राट राणा?

जीत के बाद भावुक सम्राट राणा ने कहा कि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। मैंने 2022 में यहीं काहिरा में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो पदक जीते थे। यहां का माहौल मुझे बहुत पसंद है। मैं बस अपनी तकनीक पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, और आज उसका फल मिल गया।

सीएम सैनी ने दी बधाई

 सीएम नायब सैनी ने निशानेबाज सम्राट राणा को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा के होनहार लाल सम्राट राणा ने काहिरा में आयोजित ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ सम्राट ने ओलंपिक पिस्टल डिसिप्लिन में भारत के पहले वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है, यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। सम्राट को हृदय से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! आपका भविष्य उज्ज्वल हो और आप इसी तरह भारत का तिरंगा विश्व मंच पर ऊँचा लहराते रहें।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!