Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2023 12:49 PM
हरियाणा में अब शादी में ले जाने वाली बारात के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें बुक की जा सकेंगी। इसको लेकर एडवांस बुकिंग करवानी होगी और पहले ही 50 किलोमीटर तक का खर्चा देना होगा।
कैथल : हरियाणा में अब शादी में ले जाने वाली बारात के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें बुक की जा सकेंगी। इसको लेकर एडवांस बुकिंग करवानी होगी। इसी कड़ी में कैथल के नए बस अड्डे पर अलग से ब्रांच बनाई गई है। वहीं इसके साथ ही इन बसों को ले जाने की दूरी 200 किलोमीटर होनी चाहिए।
बता दें कि हरियाणा रोडवेज ने अब बसों को शादियों में किराये पर भेजने का फैसला किया है। शुरुआत में 15 से अधिक बसें एक टाइम में कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चली हैं। इसमें चालक और परिचालक विभाग का ही होगा। हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाकर आम लोग दूरदराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जा सकते हैं। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया गया है, जिसके अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)