हरियाणा में उफान पर घग्गर नदी, सिरसा में  खोले गए ओटू हेड के गेट, ALERT जारी

Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2023 09:57 AM

haryana punjab ghaggar river thousand cusecs water flowing

हरियाणा-हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बारिश होने के कारण तीनों राज्यों से गुजरने वाली घग्गर नदी पूरे उफान पर है। घग्गर में बढ़ते जल स्तर को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में घग्गर, पंचकूला, अंबाला, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा जिले से गुजरकर...

सिरसा:  हरियाणा-हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बारिश होने के कारण तीनों राज्यों से गुजरने वाली घग्गर नदी पूरे उफान पर है। घग्गर में बढ़ते जल स्तर को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में घग्गर, पंचकूला, अंबाला, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा जिले से गुजरकर राजस्थान में प्रवेश करती है।

वहीं यह बीच-बीच में पंजाब के पटियाला, संगरूर और मानसा जिलों से होकर निकलती है। सिरसा में ओटू हेड पर अलर्ट घोषित किया है। हेड के गेट भी खोल दिए गए हैं। घग्गर में इस समय 48710 क्यूसेक पानी है। यह पानी गुहला चीका में दर्ज किया गया है।  हरियाणा में घग्गर के पानी को केवल सिरसा के ओटू हेड पर ही रोकने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त हरियाणा में कहीं पर भी घग्गर के बहाव को रोका नहीं जाता।

घग्गर में बढ़ते जलस्तर के कारण सिरसा डीसी पार्थ गुप्ता ने सोमवार को नदी किनारे बसे गांवों का दौरा किया। सिरसा में नदी की लंबाई करीब 80 किलोमीटर है। इस पर करीब 39 गांव बसे हैं। डीसी ने इन गांवों में भी अलर्ट घोषित किया है। डीसी ने खुद ओटू हेड का निरीक्षण किया। रात को हेड पर पुलिस तैनात की गई है और लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि लगातार बारिश होने से राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जलस्तर बढ़ने से उफनाई टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदी का पानी आसपास के क्षेत्र में भर गया है। अंबाला में रविवार रात टांगरी नदी किनारे बने घरों में फंसे 400 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया। यहां बचाव कार्य सोमवार देर शाम तक जारी रहा। कैथल के गांव बरोट में रजवाहा टूटने से खेतों में पानी भर गया। गुहला-चीका क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी के कारण 18 गांवों में बाढ़ का खतरा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!