हरियाणा पंचायत उपचुनाव: 830 सीटों पर हुआ मतदान, 73.25 प्रतिशत वोटिंग

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jun, 2025 07:58 PM

haryana panchayat by election voting held on 830 seats

हरियाणा में पंचायत उपचुनाव के लिए 15 जून को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 830 सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए गए।

पंचकूला (उमंग) : हरियाणा में पंचायत उपचुनाव के लिए 15 जून को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 830 सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए गए। इनमें से 56 पंच, 61 सरपंच, 8 पंचायत समिति सदस्य और 1 जिला परिषद सदस्य की सीटों पर मतदान हुआ, जबकि शेष सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 73.25 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसे चुनाव आयुक्त ने संतोषजनक और लोकतंत्र के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता का प्रतीक बताया। उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ और सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।

धनपत सिंह ने यह भी बताया कि सिरसा की कलावली पंचायत सीट, जिस पर अदालत की रोक थी, वहां अब 29 जून को मतदान और 30 जून को मतगणना कराई जाएगी। इसके अलावा, 7 सरपंच और 6 पंच की सीटों पर अभी भी अदालती स्थगन लागू है, इसलिए वहां चुनाव फिलहाल नहीं हो सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!