Haryana:  अब मोबाईल पर जान पाएंगे बसों का शेड्यूल, जल्द लॉन्च होगा ट्रैकिंग ऐप

Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2025 04:11 PM

haryana now you will be able to know the bus schedule on your mobile

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा में परिवहन विभाग के कामकाजी तरीके को आधुनिक बनाने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग ऐप बनाया जाएगा।

चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा में परिवहन विभाग के कामकाजी तरीके को आधुनिक बनाने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग ऐप बनाया जाएगा। इस ऐप के जरिए यात्रियों को हरियाणा रोडवेज की बसों की लाइव स्थिति और उनके आगमन का समय पता चलेगा।

विज ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को यह जानकारी मिल सकेगी कि कौन सी बस कब पहुंचेगी, जिससे उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी और वे अपने यात्रा समय का सही प्रबंधन कर सकेंगे। यह ऐप आम नागरिकों के मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगा, जिससे हर व्यक्ति बस के आगमन का समय और मार्ग जान सकेगा।

इस ऐप के लॉन्च होने से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि परिवहन विभाग को भी अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, क्योंकि यात्री जब जानेंगे कि बस आ रही है, तो वे वैकल्पिक परिवहन का उपयोग नहीं करेंगे, जिससे रोडवेज बसों का बेहतर उपयोग होगा। इसके अलावा, श्री अनिल विज ने यह भी बताया कि परिवहन विभाग बस अड्डों पर यात्रियों के लिए अच्छा खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने के लिए कदम उठा रहा है। इस संबंध में सरकार ने पांच प्रमुख बस अड्डों पर खाने-पीने की चीजें हरियाणा पर्यटन विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाने का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है।

अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इसे अन्य बस अड्डों पर भी लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल नहीं होता है, तो रेलवे की तर्ज पर एक कार्पोरेशन बनाया जाएगा, जो यात्रियों को बेहतर खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!