Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jul, 2023 02:15 PM

जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखा का आर्मी जवान शोभित राजस्थान में ड्यूटी पर शहीद हो गया। शहीद शोभित धतरवाल का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बेलरखा में अमर रहे के नारे के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
नरवाना (गुलशन चावला) : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखा का आर्मी जवान शोभित राजस्थान में ड्यूटी पर शहीद हो गया। शहीद शोभित धतरवाल का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बेलरखा में अमर रहे के नारे के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शोभित को नम आंखों के साथ कई लोगों ने अंतिम विदाई दी। जहां शहीद के भाई सोनू व पिता रघवीर सिंह ने मुखाग्नि दी। वहीं मुखाग्नि से पहले भारतीय सेना के जवानों की एक टुकड़ी ने 21 तोपों की सलामी दी गई।

2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे शोभित धतरवाल
बता दें कि शहीद शोभित धतरवाल 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। जहां उनकी तैनाती राजस्थान के जसलेमर में थी। जहां डयूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से वह शहीद हो गए। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के जवानों द्वारा उनके पैतृक गांव लेकर आए। जहां उसका राजकीय सम्मान के साथ अंमित संस्कार किया गया। इस मौके पर डीएसपी अमित कुमार व तहसीलदार के साथ हजारों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदेश जाने के लिए पढ़ाई कर रहा जवान का भाई
शहीद शोभित के परिवार में उसके पिता-माता व बड़ा भाई है। बड़ा भाई जो विदेश जाने के लिए हाईलाइट की पढ़ाई कर रहा है।