हरियाणा के DGP ने आतंकवाद को बताया सनक, कहा- सीधी लड़ाई की औकात नहीं, आम लोगों को...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Nov, 2025 01:54 PM

haryana dgp called terrorism madness saying dont have courage to fight directly

दिल्ली ब्लास्ट पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने आतंकवाद को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने आतंकवाद को सनक बताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आतंकियों की कोई औकात नहीं, वो आम लोगों को टारगेट करते हैं।

हरियाणा डेस्कः दिल्ली ब्लास्ट पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने आतंकवाद को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने आतंकवाद को सनक बताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आतंकियों की कोई औकात नहीं, वो आम लोगों को टारगेट करते हैं। डीजीपी ओपी  सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जन-सुरक्षा एक कभी न थमने वाला काम है।  ऊपर से ये ऑक्सीजन की तरह है। थोड़ा भी कम होने पर दम घुटने लगता है। खतरा हर तरफ से है। सनकी और चालक लोग शिकार में लगे रहते हैं। अपराध तंत्र भी उनको नाथने में लगा रहता है। वो कभी पहले धरे जाते हैं, कभी बाद में। उन्होंने लिखा कि आतंकवाद एक अलग ही लेवल का सनक है। सिरफिरे अपने औने-पौने मनवाने के फेर में लगे रहते हैं। सीधी लड़ाई की औकात नहीं है। सो, आम लोगों को टारगेट करते हैं। मकसद होता है दहशत फैलाना। इनको रोकने के लिए राज्य पुलिस से लेकर केंद्रीय एजेंसियों तक का एक व्यापक तंत्र है। दिन-रात काम करता है। 

हमने NCR क्षेत्र के अपने एंटी-टेररिज्म तंत्र को और भी मजबूत किया: डीजीपी 

डीजीपी ने कहा कि कल ही फरीदाबाद में मैंने एक अन्तर्राजीय बैठक की। केंद्रीय खुफिया एजेंसी, दिल्ली पुलिस और यूपी के एंटी-टेररिज्म में लगे पुलिस अधिकारी शामिल हुए। हमने सूचनाएं एवं स्टेटस अपडेट साझा किया। सुरक्षा एजेंसियां जब मिलकर काम करती है तो एक और एक ग्यारह होता है। हमने हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के अपने एंटी-टेररिज्म तंत्र को और भी मजबूत किया है। ये सूचनाएं इकट्ठी करेगी, अनुसंधान करेगी और आंतकवादी गतिविधियों के संदिग्धों के खिलाफ लगातार अभियान चलाएगी। लेकिन आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सबसे कारगर हथियार है अलर्ट आम नागरिक। जैसे ही कोई संदिग्ध आदमी, गतिविधि या वस्तु मिले, 112 पर फोन घुमायें या स्थानीय पुलिस को बतायें। इससे आतंकियों को छिपने की जगह नहीं मिलेगी, उन्हें प्लानिंग और ऑपरेशन के लिए स्पेस नहीं मिलेगा और समय रहते उनके मंसूबों को निष्फल किया जा सकेगा। 

आतंकवादी को सिर्फ जहाज के टेक-ऑफ की ट्रेनिंगः ओपी सिंह

ओपी सिंह ने कहा कि जैसे कि अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हमले से पहले अलकायदा के आतंकवादी सिर्फ जहाज के टेक-ऑफ की ट्रेनिंग ले रहे थे। ट्रेनर अगर इसे नोट करता कि इनकी रुचि लैंडिंग में नहीं है और स्थानीय पुलिस को बता देता तो उनकी कम से कम उनकी ये योजना सिरे नहीं चढ़ती। इजराइल के दुश्मन अरब देशों से घिरे होने के बावजूद उनकी पुलिस भारी संख्या में आतंकी हमले को विफल कर देती है। एक कारण ये भी है कि वहां के नागरिक सतर्क रहते हैं। कुछ भी संदिग्ध लगा तो फौरन पुलिस को खबर कर देते हैं। 

लोगों से की अपील

उन्होंने कहा कि  करनाल में कुछ दिनों पहले ही एक जागरूक होटलकर्मी ने संदिग्ध पहचान पत्र के आधार पर कमरे बुक कराने वाले के बारे में पुलिस को इत्तला दी। रात भर के सघन अंतर्ज़िला ऑपरेशन के बाद उसे धर दबोचा गया। पूछताछ के बाद मामला कुछ और निकला लेकिन एक सजग होटलकर्मी ने अपना काम तो कर ही दिया था। आप भी आतंकवाद के खिलाफ पुलिस के आंख और कान बनें। संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि और वस्तु के बारे में पुलिस को 112 पर फौरन बतायें। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!