55 साल के हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, जन्मदिन पर दिखी बड़े साहब की सादगी

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jan, 2025 10:16 AM

haryana chief minister nayab saini turns 55

अपनी सादगी और मधुर मुस्कान को लेकर पहचाने जाने वाले प्रदेश के बड़े साहब की सादगी उनके जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर से साफ दिखाई दी।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : अपनी सादगी और मधुर मुस्कान को लेकर पहचाने जाने वाले प्रदेश के बड़े साहब की सादगी उनके जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर से साफ दिखाई दी। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री के संत कबीर कुटीर आवास पर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे सफाई कर्मियों के साथ सूबे के बड़े साहब नायब सैनी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सुबह का नाश्ता किया। बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर सफाई कर्मचारी भी खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। बड़े साहब की सादगी देखकर वहां पहुंचे सफाई कर्मचारियों को ऐसा अनुभव हुआ, मानों वह अपने किसी परिवार के सदस्य के साथ बैठकर नाश्ता कर रहे हो। मुख्यमंत्री नायब सैनी की यहीं सादगी दूसरे मुख्यमंत्रियों से उनकी अलग पहचान बनाती है। अपने दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री कहीं पर भी अपने काफिले को रुकवाकर जनता के बीच पहुंचकर उनके साथ सुख-दुख सांझा करते हैं।

‘नेहरू एक्सीडेंटल पीएम...’

देश में पंजे वाले और फुल वाले दल में हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला जारी रहता है। चाहे कोई भी मुद्दा या कोई भी अवसर क्यों ना हो। इन दोनों दलों की ओर से एक-दूसरे के नेताओं पर कटाक्ष करने में कभी कोई चूक नहीं होती। हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के पूर्व बड़े साहब रहे और मौजूदा समय में देश की बड़ी पंचायत (संसद) में मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल पीएम कह डाला। दअरसल, मनोहर लाल कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराम अंबेडकर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर किसी एक जाति के लिए नहीं थे। वह पूरे समाज के लीडर थे। समाज में कमजोर वर्गों के लीडर थे। देश के आर्थिक योगदान में भी बाबा साहब की पूरी भूमिका थी। उसी दौरान देश के अग्रणी नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि 

हैलो मैं सीएम बोल रहा हूं..

लगातार तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर इतिहास बनाने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब पड़ोसी राज्य पंजाब में भी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। इसी के चलते वह अचानक से चंडीगढ़ में पंजाब राज्य के भाजपा कार्यालय में पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने पंजाब में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान की ना केवल जानकारी ली, बल्कि पार्टी के नए बने सदस्यों से खुद फोन कर बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हैलो मैं हरियाणा का सीएम बोल रहा हूं। खुद मुख्यमंत्री की ओर से फोन आने पर पार्टी के सदस्य बने लोगों को पहले इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन हरियाणा के इस बड़े साहब की यह अदा वहां मौजूद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं को काफी भा गई। 

"पप्पू अब पापा बन गया"

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असंध से पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा है कि पप्पू अब पापा बन चुका है। असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी से सवाल करते हुए पूछा कि बीजेपी राहुल गांधी पर छुट्टियों को लेकर निशाना साध रही है तो उस पर बोलते हुए शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि बीजेपी वाले इतने निचले स्तर की बात करते हैं, लेकिन उनका पप्पू अब पापा बन चुका, वो पप्पू नहीं है, बल्कि पापा है। बीजेपी वालों को सोच-समझकर बात करनी चाहिए। इन्होंने हजारों करोड़ों रुपए लगा दिए राहुल गांधी को पप्पू बनाने में, लेकिन वो उनका पापा बन गया है।

पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है?

हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक चल रही थी, लेकिन वहां पर पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता नहीं पहुंचे हुए थे, ऐसे में बैठक ले रहे हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने वहां पर मौजूद दूसरे अफसरों की जमकर मौके पर क्लास ले डाली। शिकायतें सुन रहे मंत्री राव नरबीर सिंह ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पुलिस कमिश्नर के ना होने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब सभी विभागों के आला अधिकारी यहां मौजूद है तो पुलिस कमिश्नर क्यों नहीं यहां पर मौजूद है ? क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से बड़ा होता है ?  "मैं मंत्री हूं, पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है"? 

मीडिया सारथी की भूमिका में प्रवीण अत्रे

नायब सिंह सैनी पार्ट-2 सरकार में प्रवीण अत्रे को सीएम का मीडिया सचिव बनाया गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी योग्यता साबित कर चुके प्रवीण अत्रे पर नायब सिंह सैनी का भरोसा कायम है। प्रवीण अत्रे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ पूरी तरह से समन्वय रखते हैं। चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के अन्य नेताओं की मीडिया कवरेज का जिम्मा अत्रे ने बखूबी निभाया था। मनोहर लाल पार्ट-1, 2 और नायब सैनी पार्ट-1 में भी अत्रे मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव की भूमिका निभा चुके हैं। सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से दिए जाने वाले बयानों पर भी अत्रे की पैनी नजर रहती है। विपक्ष के बयानों को लेकर अत्रे सरकार की ओर तुरंत उसका जवाब दिलाने का काम भी करते हैं।

‘हुड्डा बापू-बेटे में गट्स कोना’

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही हरियाणा में कांग्रेस की इकाई को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। इतना ही नहीं पार्टी के नेता भी लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब पार्टी के वरिष्ठ नेता रण सिंह मान ने प्रदेश के पूर्व में बड़े साहब रहे भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे को आड़े हाथों लिया है। मान ने कहा कि हाई कमान ने हुड्डा को फ्री हैंड दिया था, लेकिन अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए उन्होंने कई लोगों को किनारे कर दिया। उससे पार्टी का नुकसान हुआ। हुड्डा पिता-पुत्र की ओर से अपनी अलग पार्टी बनाए जाने की चर्चाओं के चलते मान ने कहा कि उन्हें जरूर ऐसा करके देख लेना चाहिए, लेकिन बापू-बेटे में गट्स कोना। अब गेंद हाई कमान के पाले में है और उनके फैसले पर ही पार्टी का पक्ष निर्भर करेगा।

ये पोल के ऊपर चढ़ गया था

दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव का असर हरियाणा में भी दिखाई दे रहा है। हरियाणा में भाजपा वाले भी जमकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। इसी के चलते सूबे के बड़े साहब नायब सैनी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि शुरू-शुरू में तो ये पोल के ऊपर चढ़ गया था, बेचारा पोल पर चढ़कर तार लगाने लग रहा था। लोगों ने कहा कि ये तो बड़ा ईमानदार व्यक्ति है। उस ईमानदारी के चेहरा, ढ़िंढ़ोरा लोगों के सामने आया है, निकलकर कि ये कैसा ईमानदार है। इसने तो गजब ही कर दिया। उन्होंने कहा जो हमेशा कांग्रेस को गाली देता रहता था सोता हुआ भी गाली देता था और जागता भी गाली देता था। लोकसभा चुनाव के दौरान उसी कांग्रेस के वो साथ हो गया। वो कहता कुछ और करता कुछ और है। वो लोगों की सुविधा से ज्यादा खुद की सुविधा की चिंता करता है। दिल्ली में इसने शीशमहल बना लिया। इस विधानसभा चुनाव में वो आप पार्टी को नकार देगी और भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी।

सोच समझ कर जवाब देना सर खुद इंजीनियर हैं

ज़िले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जब विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कुछ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो एक अधिकारी ने सफ़ाई देने का प्रयास किया। तब विस अध्यक्ष ने सख़्त लहजे में कहा कि वो सिविल इंजीनियर भी हैं तथा उनकी नज़र बहुत बारीक है। तभी साथ में बैठे डीसी अधिकारियों को बोले कि सोच समझ कर जवाब देना सर ख़ुद इंजीनियर हैं सब जानते हैं।

गब्बर नहीं करेंगे सहन!

तुरंत फैसला और एक्शन लेने के लिए पहचाने जाने वाले हरियाणा के दबंग और गब्बर के नाम से मशहूर मंत्री अनिल विज अब अपने विभागों और जनता को होने वाली परेशानी को लेकर गंभीर हो चुके हैं। जनता की ओर से मिलने वाली शिकायतों पर भी विज तुरंत एक्शन लेते हैं। हाल ही में जयपुर से अंबाला लौटते समय विज रास्ते में नांगल चौधरी टोल प्लाजा पर रुके तो लोगों ने उनके सामने ओवर लोडिंग वाहनों की शिकायत रखी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने संबंधित आरटीए को फोन लगाते हुए कड़ी फटकार लगाई और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। परिवहन मंत्री विज ने कहा, “मैं किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहनों को बर्दाश्त नहीं करूंगा। यदि भविष्य में कोई ओवरलोड वाहन चलता पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इस मामले में और ढील दी गई, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने कहा, “लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अब सख्ती से काम लिया जाएगा।” उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे ओवरलोड वाहनों की तस्वीरें खींचकर भेजें, ताकि कार्रवाई की जा सके। इस प्रकार के त्वरित फैसलों के चलते ही विज प्रदेश की जनता की पसंद बने हुए हैं। 

अब सड़क हादसे में नहीं जाएगी किसी की जान!

सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी लाने के मकसद से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कैशलेस योजना शुरू की गई है। योजना के तहत किसी भी सड़क हादसे में घायल होने वाले व्यक्ति का एक सप्ताह तक डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। हरियाणा पुलिस के मुखिया डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी इस योजना की लगातार समीक्षा कर पुलिस अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दे रहे हैं। इसके लिए हरियाणा में 1228 सरकारी व निजी अस्पतालों को अनुबंधित किया गया है। 

भारत सरकार की इस योजना को आयुष्मान भारत योजना के साथ जोड़ा गया है। वहीं, 2023 की तुलना में 2024 में जहां सड़क हादसों की संख्या में कमी आई। वहीं, सड़क हादसों में मरने वालों और घायल लोगों की संख्या में भी काफी कमी दर्ज की गई। हरियाणा में साल 2024 के दौरान 9806 सडक़ हादसे हुए। इन हादसों में करीब 4689 लोगों की जान चले गई जबकि 7914 लोग घायल हुए। यह आंकड़ा साल 2023 के मुकाबले काफी कम है। क्योंकि 2023 में करीब 10463 सडक़ हादसे हुए थे। जिनमें 4968 लोगों की जान गई और 7914 लोग घायल हो गए थे। खास बात यह है कि पुलिस ने साल 2024 के सडक़ हादसों में घायल होने वाले 5313 लोगों को फस्ट एड की सुविधा मुहैया करवाई, वहीं 7090 घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस की ओर से भी घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पूछताछ नहीं की जाती। यहीं कारण है कि अब आम जन भी पुलिस की मुहिम के साथ जुड़कर हादसों में घायल होने वाले व्यक्तियों को बिना किसी झिझक के अस्पताल पहुंचाने में मदद करने लगे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!