शैक्षणिक संस्थाओं में भगवान भरोसे महिला सुरक्षा, ITI छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Nov, 2023 06:52 PM

hansi iti students accused the principal of indecent behavior

हरियाणा में महिला सुरक्षा अब चिंता का विषय बनकर उभरने लगी है। ऐसा होना लाजमी है तब जब लगातार स्कूलों में छात्राओं से अभद्र व्यवहार की खबरें आ रहीं है...

हिसार(संदीप सैनी): हरियाणा में महिला सुरक्षा अब चिंता का विषय बनकर उभरने लगी है। ऐसा होना लाजमी है तब जब लगातार स्कूलों में छात्राओं से अभद्र व्यवहार की खबरें आ रहीं है। पिछले दिनों जींद आई दिल दहला देने वाली खबर के बाद हिसार के हांसी से इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां महिला आईटीआई की छत्राओं ने प्रधानाचार्य पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए प्रधानाचार्या को हटाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

नायब तहसीलदार ने छात्राओं द्वारा दी गई शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। छात्राओं ने नायब तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आईटीआई की प्रधानाचार्या मोनिका सभी छात्राओं पर कई दिनों से उनके चरित्र को लेकर टिप्पणी करती आ रही हैं। जो अब वे बर्दास्त नहीं कर सकती। इसी के चलते अब छात्राओं ने उन्हें आईटीआई से हटाने के लिए आवाज उठाई है।

उन्होंने बताया कि बार-बार प्रधानाचार्या द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जब भी आईटीआई से संबंधित किसी समस्या के बारे उनके मिलने का प्रयास किया जाता है तो उनको समय नहीं दिया जाता। यदि उनके खिलाफ किसी से शिकायत की जाती है तो उन्हें पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी जाती है। छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानाचार्या को आईटीआई से हटाने की मांग की है। जब इस मामले में आईटीआई की प्रधानाचार्या मोनिका से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मामले में बात करने से मना कर दिया।

आईटीआई की ओर से प्रधानाचार्या मोनिका की ओर से हांसी पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि इंस्टाग्राम पर आईटीआई स्टाफ हांसी के नाम से आईडी बनाई गई है। इस आइडी पर आईटीआई के क्लास रूम की विडियो अपलोड की गई है। अब उक्त आईडी का नाम बदल दिया गया है। शिकायत में लिखा गया है कि छात्राओं ने आईटीआई की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है। शिकायत में साइबर सेल से उक्त आईडी को फ्रीज कर डाटा उपलब्ध करने की मांग की है। ताकि छात्राओं द्वारा की गई अनुशासनहीनता के बारे कार्रवाई करने हेतु रिकार्ड रखा जा सके।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!