Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2024 05:02 PM
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। मॉल में बस की धमकी सूचना पुलिस को दी गई।
गुरुग्रामः गुरुग्राम के एंबियंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। मॉल में बस की धमकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही बम निरोधी दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम स्थित एंबियंस मॉल में आज शनिवार को सुबह करीब 9:45 बजे के ईमेल के माध्यम से बस से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम स्क्वॉड दस्ता भी मौके पर मौजूद है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।