Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Aug, 2024 03:45 PM
गुड़गांव पुलिस ने 100 लोगों के गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला है। इन्हें असल मालिकों तक पहुंचाया गया है। इनकी बाजार में कीमत 18 लाख रुपए आंकी जा रही है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने 100 लोगों के गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला है। इन्हें असल मालिकों तक पहुंचाया गया है। इनकी बाजार में कीमत 18 लाख रुपए आंकी जा रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
डीसीपी वेस्ट करण गोयल ने बताया कि साइबर सेल ने इसमें कड़ी मेहनत की और गुड़गांव निवासियों के 100 से ज्यादा माेबाइल ढूंढ निकाला। इनके असल मालिकों से संपर्क कर उन्हें आज उनके मोबाइल वापस किए गए। अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों ने गुड़गांव पुलिस का धन्यवाद किया। डीसीपी वेस्ट करण गोयल ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार से कोई मोबाइल फोन या अन्य वस्तु मिलती है तो उस वस्तु का अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराए। गुड़गांव पुलिस लोगों को जागरूक करने व अपराधों से बचने के लिए यह भी सूचित करती है कि साइबर ठग फोन, मैसेज, किसी भी सोशल साइट्स, ईमेल, लॉटरी, बिल कम कराने/माफ कराने, पॉलिसी रिन्यू, प्रीमियम भुगतान, वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग, लिंक भेजकर इत्यादि विभिन्न माध्यमों से आपको प्रलोभन देकर या धमकी देकर आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त करके ठगी करते है। अतः आप किसी भी तरह से आप कोई भी जानकारी साझा न करें और कोई साइबर अपराध होने पर इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अवश्य दें।
CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाइल फोन के IMEI को बंद कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाईल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है। अत: गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर दें।