किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे सरकार: दीपेंद्र हुड्डा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 16 Jul, 2023 05:28 PM

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सिरसा के गांव चोपटा पहुंचे और लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं।
सिरसा(सतनाम): कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सिरसा के गांव चोपटा पहुंचे और लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं। उन्हें 40 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से सरकार को मुआवजा देनी चाहिए। वहीं बाढ़ में जिन लोगों की मृत्यु हुई है। उनके परिवार वालों को 20 -20 लाख रुपए मुआवजा मिलनी चाहिए।
आपदा की खड़ी में एक साथ मिलकर कार्य करनी चाहिए: हुड्डा
उन्होंने कहा कि जो गांव बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं। उन गांवो के 3 महीने के बिजली बिल भी सरकार माफ करें। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपदा की इस घडी में किसी पर भी आरोप लगाना सही नहीं है, बल्कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी चाहिए।
अभय चौटाला 6 मिनट में ही बीजेपी को दे देंगे समर्थन: दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर से इनेलो और जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां बीजेपी के बी टीम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने तो बीजेपी को 6 दिन में समर्थन दिया था। अभय चौटाला तो 6 मिनट में ही समर्थन दे देंगे। कांग्रेस में फूट के सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सभी लोग एकजुट है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

झज्जर के अग्निवीर हुए पंचतत्व में विलीन, दीपेंद्र हुड्डा ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन...

Karnal: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा रहेंगे...

Haryana Weather Alert: हरियाणा में गर्मी का सितम जारी, 9 जिलों में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, मोदी सरकार से की ये मांग

हरियाणा में खेतों के सभी रास्तों होंगे पक्के, सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ

शहीद अग्निवीरों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

झगड़े के मामले से नाम हटवाने के बदलने मांगे थे 10 हजार रुपए, ASI चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरियाणा सरकार का किसानों को बड़ा आदेश, कर लें ये जरूरी काम..नहीं तो होगी परेशानी

सोनीपत में किसानों का सरकार और अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल, वादाखिलाफी का आरोप

किसान दंपति ने आतंकियों से लोहा लेने की ठानी, पहलगाम रवाना, बोले- देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार